scorecardresearch
 

बिहार में गर्मी बढ़ी, 40 के पार पहुंचा पारा

बिहार में राजधानी पटना और दूसरे क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अब गर्मी भी काफी बढ़ गई है. पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

Advertisement
X

बिहार में राजधानी पटना और दूसरे क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अब गर्मी भी काफी बढ़ गई है. पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

Advertisement

इधर, मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह पटना का अधिकतम तामपान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 24. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया का 22 डिग्री सेल्सियस, पटना का 22. 6 डिग्री और पूर्णिया का 20.3 सेल्सियस दर्ज किया गया.

भागलपुर का रविवार को अधिकतम तापमान 40. 6 डिग्री सेल्सियस, गया का 40.7 डिग्री, पटना का 41.9 डिग्री और पूर्णिया का 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्र के निदेशक एके सेन सेन ने बताया कि बिहार में इन दिनों शुष्क गर्म पछुआ हवा चल रही है. तेज धूप निकलने और मौसम शुष्क होने से गर्मी बढ़ गई है.

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement