केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 'गरीबों का मसीहा' कहा है. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमा ने जीतनराम मांझी के काम की खुलकर तारीफ की. बदले में बिहार के सीएम ने भी कहा कि उमा भारती ने उनके काम के प्रति जो सकारात्मक भावना दिखाई है, उससे वह संतुष्ट हैं.
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आश्वासन दिया है कि केंद्र बिहार को बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से निपटने में हरसंभव मदद करेगी. उमा भारती ने कहा, 'बिहार हर साल बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से जूझता रहा है. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए केन्द्र सरकार हरसंभव मदद देगी .'
उमा ने मुख्यमंत्री से बिहार की लंबित योजनाओं के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का एक दल दिल्ली भेजने का आग्रह किया. उन्होंने मांझी के साथ गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के काम पर भी चर्चा की.
इस मुलाकात के बाद मांझी ने आने वाले दिनों में बिहार को बाढ़ की समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जाहिर की है.