scorecardresearch
 

बिहार में कौशल विकास की अपार संभावनाएं: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य में कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) की अपार संभावनाएं हैं. सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों का कौशल विकास करेगी, जिससे लोगों की आमदनी दोगुनी से चार गुनी तक बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य में कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) की अपार संभावनाएं हैं. सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों का कौशल विकास करेगी, जिससे लोगों की आमदनी दोगुनी से चार गुनी तक बढ़ जाएगी.

Advertisement

पटना के दीघा घाट के महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कौशल विकास होगा तो बहुत आसानी से एक दिन में एक कुशल मजदूर 500 रुपये तक कमा लेंगे और वे गरीबी रेखा से ऊपर हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि बिहार विकसित राज्य बनेगा और बिहार के लोग सिर्फ मजदूरी करने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि अच्छी आमदनी प्राप्त करने के लिए बाहर जाएंगे.

नीतीश ने कहा कि हाल के दिनों में नौ प्रमंडलों में महिलाओं के लिए 12 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं. राज्य में 59 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा 459 गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं.

उन्होंने गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि संस्थान का अपना-अपना भवन बनेगा तथा अलग-अलग संस्थानों में विभिन्न विषयों में विशिष्ट शिक्षा दी जाएगी.

Advertisement

इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, श्रम संसाधन मंत्री जर्नादन सिंह सिग्रीवाल सहित कई नेता और अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement