बिहार में बदमाशों ने सेना के एक रिटायर्ड जवान का कान काट लिया. जवान को बदमाशों ने नसीहत दी थी कि वह अपनी मूंछ कटवा ले. इसी बात का विरोध करने पर अपराधियों ने इस बर्बर वारदात को अंजाम दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार की है. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित रामानुज वर्मा ने बताया कि जब वह सोमवार रात को ड्यूटी से लौट रहा था, तो उसे ललकू यादव व बीना यादव, दोनों भाइयों ने रोक लिया. उन्होंने धमकी दी कि वह अपनी मूंछ कटवा ले, नहीं तो अगली बार नजर आने पर वह जबरन मूंछ काट देगा.
जब रामानुज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने रामानुज के कान काट लिए और बाइक व अन्य चीजें लेकर फरार हो गए. पीड़ित कौड़िया गांव का रहने वाला है.
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है.