रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने बुधवार को भले ही संसद में अंतरिम बजट पेश किया हो लेकिन इस बजट में बिहार के हिस्से सिर्फ दो ट्रेनें आई हैं.
बिहार के लोगों को आशा थी कि चुनावी वर्ष होने के कारण बिहार को कुछ लाभ मिलेगा. रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने अपने पहले रेल बजट में बिहार को दो ट्रेनों का सौगात दिया. पटना-बंगलुरू एक्सप्रेस साप्ताहिक चलेगी जबकि पटना-मुंबई एसी सप्ताह में दो दिन चलने का प्रस्ताव बजट में किया गया है.
इसके अलावा पटना-सहरसा एक्सप्रेस को मुरलीगंज से चलाने का प्रस्ताव बजट में किया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार की कई ऐसी योजनाएं थी, जिसे इस बजट में पूरा होने की संभावनाएं थी. बजट में बिहार में चल रही परियोजनाओं की चर्चा तक नहीं की गई.
मुंगेर और कोसी में बन रहे तीन मेगा पुलों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की बिहारवासियों की पुरानी मांग हैं. इसके अलावे कई रेल मार्गो पर विद्युतीकरण करने के प्रस्ताव को इस बजट में रहने की उम्मीद लोगों को थी.