scorecardresearch
 

नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने पर घिरे उपेंद्र कुशवाहा, मांझी की पार्टी बोली- ऐसे बयान गठबंधन के लिए ठीक नहीं

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लगातार पीएम मटेरियल (PM Material) बताने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने बयानों को लेकर अब एनडीए के घटक दलों के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा. (फाइल फोटो)
सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐसे बयान गठबंधन के लिए ठीक नहीं: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
  • नीतीश कुमार ने भी पीएम मटेरियल वाले बयान से झाड़ा पल्ला

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लगातार पीएम मटेरियल (PM Material) बताने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने बयानों को लेकर अब एनडीए के घटक दलों के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने वाले उनके बयान को लेकर 'हम' ने कहा है कि ऐसे बयान एनडीए गठबंधन के लिए हितकारी नहीं है.

मांझी के पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, 'हमें लगता है कि एनडीए के नेताओं को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए क्योंकि ऐसे बयान गठबंधन की हित में नहीं है. ऐसे बयान देना कि हमारे नेता प्रधानमंत्री के दावेदार है कहीं से भी ठीक नहीं है. ऐसे बयानों से जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होती है.'

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले एक कुछ महीनों में दिए कुछ बयानों में नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया है. दिलचस्प बात यह है कि कई मौकों पर तो खुद नीतीश कुमार ने भी उपेंद्र कुशवाहा के इस बयानों से इत्तेफाक नहीं रखा है और कई बार कहा है कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई चाहत नहीं है और यह सब बेकार की बात है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं, NDA के नेता PM मोदी ही: केसी त्यागी
 
बीते मंगलवार को भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे के बाद पटना लौटने पर जब नीतीश कुमार से पीएम मटेरियल वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर ऐसी बातों की चर्चा पर आपत्ति जताई. सीएम नीतीश ने कहा कि यह सब बेकार का बात है. ऐसी बातों की चर्चा ना करें. जब पार्टी की मीटिंग होती है तो नेता बहुत कुछ कहते हैं, जो उनके मन में होता है. पार्टी की मीटिंग इसलिए नहीं बुलाई गई थी.

 

Advertisement
Advertisement