scorecardresearch
 

बिहार: वैशाली में 25 लोगों को ले जा रही नाव गंडक नदी में डूबी, 2 की मौत

बिहार में वैशाली के लालगंज में लोगों के साथ जा रही नाव गंडक नदी में पलट गई. इस दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग डूब गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोगों को बचाकर निकाल लिया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में वैशाली के लालगंज में लोगों के साथ जा रही बोट गंडक नदी में पलट गई. इस दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग डूब गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोगों को बचाकर निकाल लिया गया है. ये सभी लोग एक शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे, जब ये हादसा हुआ.

Advertisement

कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना गंडक नदी में उफान के चलते हुई है. पानी के तेज बहाव के चलते नाव पलट गई थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

बता दें कि हाल में यूपी के श्रावस्ती में भी नाव पलटने की घटना सामने आई थी. यहां के अशरफ नगर में भारी बारिश के कारण फंसे ग्रामीणों ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटने गए लेखपाल चंद्रभूषण तिवारी बाढ़ में नाव पलटने के बाद लापता हो गए थे. नाव में पंचायत सहायक रोजगार सेवक सहित अन्य लोग भी सवार थे. इन लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई थी.  

इससे पहले सितंबर की शुरुआत में बिहार के पटना में बड़ा हादसा हुआ था. दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. दानापुर एसडीएम के मुताबिक, नाव में करीब 50-55 लोग सवार थे. जिसमें से 10 लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी.

Advertisement

(इनपुट- संदीप)

 

Advertisement
Advertisement