बिहार के वैशाली में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता की हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. प्रखंड प्रमुख मनीष साहनी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने थाने में तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसके जवाब में की गई पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई.
दरअसल, सोमवार को वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड प्रमुख और रालोसपा नेता दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. ब्लॉक कैंपस में घुसकर हमलावरों ने मनीष साहनी को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा था. यहां तक कि लोगों ने थाने में भी जमकर उत्पात मचाया.
आरोप है कि भीड़ ने थाने पर में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान भीड़ ने थाने में खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. आरोप ये भी है कि लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने थाने में रखे कागजात भी जला दिए.
#रालोसपा के समर्पित साथी अमर शहीद समाजसेवी मनीष सहनी जी के परिजनों से मिल दुःख-दर्द सुनकर उन्हें सांत्वना देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी। pic.twitter.com/dFUs8yuuJP
— RLSP Bihar (@RLSP_Bihar) August 14, 2018
इस उत्पात के बीच पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए कई राउंड फायरिंग की. आरोप है कि पुलिस फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. फिलहाल, इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और इस मसले पर सियासत भी गरमा गई है.
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश से पूछे सवाल
आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेता की हत्या पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश को संबोधित करते हुए ट्वीट भी किया. कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश जी, क्या यही दिन देखने के लिए समता पार्टी के दौर में आपके नेतृत्व में मेरे जैसे हजारों नौजवानों ने अपनी जवानी के 12 वर्ष कुर्बान किए थे? आखिर हम क्या जबाब दें मनीष की बिलखती मां और जवान विधवा को?