केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी की मांग और भोजपुर के दो पत्रकारों की हत्या के मामले को लेकर बिहार विधानसभा में आरजेडी के सदस्यों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री की मदद करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में स्थिति काफी दयनीय है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी अर्जित शाश्वत कैसे आजाद घूम रहे हैं, नीतीश कुमार इसका जवाब दें. वहीं राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार और पत्रकारों की हत्या पर कहा कि बिहार में कहीं भी कानून का राज नहीं है. हर जगह हत्या, लूट और महिलाओं के साथ अत्याचार जारी है.
Nitish Kumar should answer how is he (Arijit Shashwat) roaming free if there is a warrant issued against him. He has lost the control of the govt. It's is being run from Nagpur. This shows how weak he has become: Tejashwi Yadav on Arijit Shashwat pic.twitter.com/ZgCbUFX9Yx
— ANI (@ANI) March 26, 2018
विपक्ष द्वारा अश्विनी चौबे के बेटे को सरकार के संरक्षण के आरोप पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि सरकार किसी को नहीं बचाती है. अर्जित शाश्वत पर एफआईआर हमारी ही सरकार ने दर्ज की है और कार्रवाई भी हमारी ही सरकार करेगी.
भागलपुर दंगा के आरोपी अश्विनी चौबे के बेटे पर वारंट जारी होने के बाद खुलेआम पटना में घूमने के मामला पर पूर्व मंत्री विजय प्रकश ने कहा कि अपराधी खुलेआम सरकार को चुनौती दे रहे हैं. सरकार ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं.
भोजपुर में पत्रकारों की हत्या के मामले पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर निशाना साधा.
Two journalists brutally murdered in Bihar but no outrage in Delhi Media because it’s not RJD’s government. BJP led Nitish Kumar is ruling the state & how can Godi media go against their own govt despite Journlists being killed by goons.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 26, 2018
वहीं लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि बिहार में सरकार किसी की मदद नहीं करती है. यदि ऐसा होता तो अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत पर वारंट भी नहीं निकलता. उन्होंने कहा कि भोजपुर में पत्रकारों की हत्या की पूरी जांच की जाएगी.
जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, कोई बचेगा नहीं. उन्होंने कहा कि रहा सवाल राबड़ी और राजद तेजस्वी का तो उन लोगों में लालू वाला संस्कार भरा हुआ है.