scorecardresearch
 

बिहार: पंचायत का लड़कियों पर तालिबानी फरमान

बिहार में किशनगंज जिले में एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए लड़कियों के मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये के दंड का प्रावधान किया है.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार में किशनगंज जिले में एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए लड़कियों के मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये के दंड का प्रावधान किया है.

Advertisement

सीमांचल क्षेत्र के जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरवाड़ी पंचायत ने लड़कियों के मोबाइल फोन उपयोग संबंधी फैसला सुनाया है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया शमीमा खातून ने बताया कि उसकी अनुपस्थिति में इस प्रकार का फैसला लिया गया है.

जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और कोचाधामन थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि जिन लोगों ने भी इस प्रकार का निर्णय किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सामाजिक मामलों की सलाहकार समिति का गठन करते हुए पंचायत के ग्रामीणों ने कल मोबाइल फोन संबंधी यह फैसला लिया था जिसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये का दंड लगाया था.

बीते दिनों मधुबनी जिले में पंचायत के कुछ लोगों ने एक लड़के के साथ मेला घूमने और पान खाने पर दो लड़कियों पर जुर्माना लगाया था और उनके बाल काट दिये थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement