scorecardresearch
 

बिहार: VIP प्रमुख मुकेश सहनी का दावा- नतीजों के बाद महागठबंधन ने दिया था उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर

आजतक से बातचीत के दौरान सहनी ने कहा कि एनडीए में मेरी कोई शर्त नहीं है ये हमारी सरकार है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनको जमीन पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए, विरासत में दौलत मिलती है, राजनीति नहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं.

Advertisement
X
वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी.
वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहनी बोले- महागठबंधन ने उनकी पीठ में छूरा घोंपा
  • बिहार मंत्रिमंडल में शामिल हुए VIP प्रमुख
  • तेजस्वी पर भी साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब नई सरकार का गठन शुरू हो गया है. सरकार गठन से पहले 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से मशहूर वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.

Advertisement

उनका कहना है कि महागठबंधन ने उनकी पीठ में छूरा घोंपा है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कई अन्य पदों का लालच दिया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. 

आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने का कहा कि एनडीए में मेरी कोई शर्त नहीं है ये हमारी सरकार है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनको जमीन पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए, विरासत में दौलत मिलती है, राजनीति नहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं. मुझे और मांझी जी को तमाम ऑफ़र दिए गए, जो पद मैंने पहले मांगा था, नतीजों के बाद थाली में लेकर घूम रहे थे.

दरअसल,  मुकेश बिहार के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है, '' मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूँ ये वीआईपी पार्टी और एनवीएस के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है. हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद.''

देखें- आजतक LIVE TV

Advertisement

बता दें कि चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल रही विकासशील इंसान पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन से अलग हो गई थी. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा भी हुआ था बाद में बीजेपी ने एनडीए में वीआईपी के आने पर 11 सीटें दी थी जिसमें से वीआईपी ने चार जीतों पर जीत दर्ज की है. 

(पटना से उत्कर्ष की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement