scorecardresearch
 

बिहार: भारी बारिश बनी मुसीबत, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अंदर घुसा पानी, देखें नजारा

दरभंगा में बीते दिन से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते दरभंगा मेडिकल कॉलेज कई वार्डों में पानी भर गया. अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. इस जल जमाव से अस्पताल में तैनात डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अंदर घुसा पानी
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अंदर घुसा पानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तूफान की वजह बिहार में भारी बारिश बनी मुसीबत
  • बारिश से तालाब में तब्दील हो गया अस्पताल परिसर
  • मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा

तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. यहां के कई जिलों में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़के, मकान, दुकान यहां तक की अस्पताल में भी पानी जमा हो गया है. बारिश ने अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया तो स्वास्थ्य व्यवस्था अस्त व्यस्त होती नजर आई. ऐसा ही कुछ नजारा दरभंगा जिले के मेडिकल कॉलेज में भी देखने को मिला.

Advertisement

दरअसल, दरभंगा में बीते दिन से ही तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) के कई वार्डों में पानी भर गया. अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. इस जल जमाव से अस्पताल में तैनात डॉक्टर, हेल्थ वर्कर और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में पान भर गया. हालांकि, डीएमसीएच अधीक्षक का कहना है कि कोविड वार्ड डीएचसी नर्सिंग कॉलेज में है और तूफान यास के बावजूद कोई जलभराव नहीं हुआ. जलभराव मेडिसिन वार्ड में हुआ है, जिसे बाद में साफ कर दिया गया. 

गौरतलब है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बिहार के बड़े अस्पतालों में शुमार है. यहां बारिश में अक्सर जल जमाव की समस्या सामने आती है. इससे निजात पाने के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं भी बनायी गईं लेकिन, समस्या अभी तक बरकरार है.

Advertisement

आजतक पर DMCH की जर्जर हालत

इससे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) की जर्जर हालत 'आजतक' ने दिखाई थी. आजतक की टीम डीएमसीएच पहुंची और अस्पताल के सर्जिकल भवन की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. सर्जिकल भवन पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है. भवन निर्माण विभाग ने कई दफा इसे खाली करवाने का निर्देश जारी किया, बावजूद इसके यहां पर मरीजों का इलाज होता है. ये अस्पताल खुद ही लंबे वक्त से लाइफ सपोर्ट पर चल रहा है. 

इसे भी क्लिक करें --- बिहारः जर्जर हो चुका था DMCH का सर्जिकल ब्लॉक, आजतक ने खबर दिखाई तब होश में आई सरकार

डीएमसीएच में दरभंगा समेत आसपास के तकरीबन आधा दर्जन जिलों के मरीज यहां पर इलाज करवाने पहुंचते हैं. कोरोना काल में इस अस्पताल में 100 से भी ज्यादा संक्रमित मरीजों का इलाज भी चल रहा है.

Advertisement
Advertisement