बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही खिली हुई धूप निकली है, जिससे मौसम सुहावना हो गया. तापमान में बदलाव का क्रम जारी है.
इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का 13.1 डिग्री, पटना का 13.0 डिग्री और पूर्णिया का 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भागलपुर का सोमवार को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का 26.5 डिग्री, पटना का 27.4 डिग्री और पूर्णिया का 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसमविदों के मुताबिक आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छा सकते हैं तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है.