scorecardresearch
 

लालू और तेजस्वी का सवाल- विशेष राज्य के दर्जे पर क्यों नहीं बोल रहे नीतीश?

तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि क्या सैद्धांतिक रूप से नीतीश कुमार की जदयू को विशेष राज्य के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करना चाहिए?

Advertisement
X
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

Advertisement

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर तेलुगू देशम पार्टी शुक्रवार को एनडीए गठबंधन से बाहर आ गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पिछले कई साल से प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा रखी है, मगर पिछले साल जब से बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने फिर से सरकार बनाई है, तब से उन्होंने यह मांग नहीं दोहराई. इसी मुद्दे को लेकर जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने मुद्दे पर उनकी जुबान पर ताला क्यों लटक गया है ?

लालू ने नीतीश से सवाल पूछा कि आखिर उनकी अंतरात्मा किस कैदखाने की काल कोठरी में काली हो रही है ? जिस तरीके से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर तेलुगू देशम पार्टी NDA गठबंधन से बाहर आ गई है, ऐसा ही कुछ करने की नसीहत लालू प्रसाद ने नीतीश को दी है. मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी, दिल्ली में विशेष बंगला और जेड प्लस की विशेष सुरक्षा के बदले नीतीश ने करोड़ों बिहार वासियों के हक को बेच दिया है.

Advertisement

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की जनता की अनदेखी की तो टीडीपी तुरंत एनडीए से बाहर हो गई. क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इस प्रस्ताव को अपना समर्थन देगी?

तेजस्वी ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार भी लंबे समय से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग उठाने का स्वांग रचते रहे हैं. आज केंद्र और राज्य, दोनों में ही एनडीए की सरकार है. अब भला विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार की दृष्टि में क्या राजनीतिक अड़चन है? सवाल है कि अब नीतीश कुमार बिहार की जनता को क्या बताएंगे?

आरजेडी नेता ने सवाल किया कि क्या सैद्धांतिक रूप से नीतीश कुमार की जदयू को विशेष राज्य के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करना चाहिए?

तेजस्वी ने कहा कि कभी नीतीश कुमार ने दिल्ली में अधिकार रैली का आयोजन किया था, लेकिन आज उनकी क्या मजबूरी है जो अपनी बात बीजेपी के सामने पुरजोर तरीके से राज्यहित में रख नहीं पा रहे हैं? क्या जदयू की अपनी कोई राजनीति नहीं रह गई है, जो BJP का सैद्धांतिक रूप से भी विरोध नहीं कर सकती.

Advertisement

तेजस्वी ने बयान जारी कर पूछा कि नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य की हमारी मांग का संसद में समर्थन क्यों नहीं कर रहे? बिहार का विशेष राज्य का हक़ बेचने का अधिकार नीतीशजी को किसने दिया? उन्होंने कहा कि नीतीशजी एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर मोदीजी से क्यों नहीं मिलते? अगर वो केंद्र का विरोध करने में असक्षम हैं तो हमें समर्थन करें.

Advertisement
Advertisement