scorecardresearch
 

देश का पहला राज्य होगा बिहार जहां दिसंबर 2017 तक हर गांव में होगी बिजली: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए सर्वे का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 39073 राजस्व गांव हैं. जिसमें से 37000 गांव का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. शेष गांव के विद्युतीकरण का काम भी 2017 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में ऊर्जा पार्क का उद्घाटन करते हुए  कहा कि सरकार के सात निश्चय में से एक हर घर में बिजली को लेकर विभाग द्वारा तेज रफ्तार से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह संकल्प है कि दिसंबर 2017 तक बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए सर्वे का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 39073 राजस्व गांव हैं. जिसमें से 37000 गांव का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. शेष गांव के विद्युतीकरण का काम भी 2017 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर के अलावा सरकार का यह भी निश्चय है कि बिहार के हर बसावट और टोला तक में बिजली पहुंचे. इसको लेकर भी काम प्रगति पर है, जो संतोषजनक है. उन्होंने 20 नवंबर से पहले हर हालत में घर-घर बिजली पहुंचाने का सर्वे पूरा करने का निर्देश विभाग को देते हुए कहा कि वो महागठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने से पहले इस पर काम शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने सर्वे में चौकाने वाले तथ्यों को उजागर करते हुए कहा कि लगभग 2 प्रतिशत ऐसे भी लोग हैं जो अपने घर में बिजली नहीं चाहते हैं. उसके पीछे की वजह जानने की कोशिश सर्वे में की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में गांव के अलावा 1 लाख 6 हजार 218 बसावट हैं, जिसमें से 70 हजार बसावटों में बिजली पहुंच गई है. बाकी बसावटों में भी तय समय तक बिजली पहुंच जाएगी. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बिजली पहुंच जाने के बाद ऐसा न हो कि आप बिजली बिल ही न दें. लेकिन फिर ये भी कहा कि बिहार के लोग अब समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले तो बिजली विभाग द्वारा ही गलत बिल भेज दिया जाता था, लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली बिल का भुगतान सही ढंग से किया जाता रहे तो बिजली विभाग को राज्य से किसी तरह की जरुरत नहीं होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जल्द ही प्री पेड कार्ड सिस्टम शरू किया जाएगा. इससे ये फायदा होगा कि जिस व्यक्ति को जितनी बिजली की जरुरत है वो उतने का ही उपयोग करेगा.

Advertisement
Advertisement