बिहार उपचुनाव में मिली जीत के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में सामाजिक न्याय की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह 'इंडिया शाइनिंग' डूबा था, उसी तरह 'हर हर मोदी घर घर मोदी' भी हवा में उड़ जाएगा. राबड़ी देवी ने उपचुनाव की जीत को सामाजिक न्याय की जीत बताया.
राबड़ी ने नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने पहले घोषणा की थी कि वह अपना कैंडिडेट खड़ा नहीं करेंगे तो फिर वह कैसे पलट गए.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गहरा सदमा लगा है और उन्हें इससे सीख लेना चाहिए. वहीं, राबड़ी ने यूपी चुनाव में बीजेपी की हार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह अटल बिहारी वाजपेई का इंडिया शाइनिंग का नारा डूबा था, उसी तरह बहुत जल्द हर-हर मोदी घर-घर मोदी का नारा भी हवा में उड़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के सारे नेता एकजुट हो रहे हैं और इस एकजुटता से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सामाजिक न्याय की सरकार बनेगी. बता दें कि बिहार में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में से बीजेपी को एक ही सीट (विधानसभा, भभुआ) पर जीत मिल सकी.