scorecardresearch
 

कोरोना काल में लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजे पैसे, बिहार सरकार को अवॉर्ड

कोरोना वायरस संकट के दौरान लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बिहार को पुरस्कृत किया गया है. कोविड-19 महामारी के दौरान लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने की बिहार सरकार की पहल के चलते उसे डिजिटल इंडिया अवॉर्ड्स मिले हैं.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-PTI)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में लाभार्थियों के खाते में भेजे पैसे
  • बिहार सरकार को मिले डिजिटल इंडिया अवॉर्ड्स
  • ई-गवर्नेंस में अभिनव कदम के लिए मिले पुरस्कार

कोरोना वायरस संकट के दौरान लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बिहार को पुरस्कृत किया गया है. कोविड-19 महामारी के दौरान लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने की बिहार सरकार की पहल के चलते उसे डिजिटल इंडिया अवॉर्ड्स मिले हैं. 

Advertisement

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से इस साल शुरू किए गए ये अवॉर्ड्स बिहार सरकार के कई विभागों को मिले हैं. एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि ई-गवर्नेंस में अभिनव कदम के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए गए.

बिहार के 21 लाख से अधिक बाहर फंसे श्रमिकों को "बिहार सहायता मोबाइल ऐप" के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की गई. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री सचिवालय, राज्य के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग को संयुक्त रूप से "महामारी श्रेणी" में डिजिटल इंडिया अवॉर्ड्स 2020 के लिए विजेताओं के रूप में चुना गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 30 दिसंबर को नई दिल्ली में विजेताओं को डिजिटल इंडिया पुरस्कार प्रदान करेंगे. बताते चलें कि भारतीय राष्ट्रीय पोर्टल के तत्वाधान में डिजिटल इंडिया अवॉर्ड्स को स्थापित किया गया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement