बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से हत्या करके उसके शव को रस्सी से बांधकर एक पेड़ पर लटका दिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला का नाम अंजुम आरा है और उन्होंने कोचाधाम थाना अंतर्गत जेरिया गांव निवासी जफसल आलम के साथ दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था.
सूत्रों ने बताया कि अंजुम आरा और जफसल आलम के प्रेम विवाह से नाराज मृतिका के ससुराल वालों ने बीती रात जफसल को उसके घर के एक कमरे में बंद कर दिया तथा अंजुम आरा की हत्या करके उसके शव को रातों-रात मृतिका के मायके ले जाकर उसके घर के बगल में एक पेड़ पर रस्सी से बांधकर लटका दिया.
पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी हत्या में शामिल फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.