scorecardresearch
 

विवाहिता ने परीक्षा भवन में बच्चे को जन्म दिया

बिहार के सारण जिले में एक विवाहिता ने परीक्षा भवन में ही परीक्षा देने के क्रम में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के सारण जिले में एक विवाहिता ने परीक्षा भवन में ही परीक्षा देने के क्रम में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Advertisement

सारण जिले के मढौरा अंतर्गत आरएन इंटर कॉलेज में मकेर बाघाकोल की रहने वाली विवाहिता मनीषा देवी गुरुवार को पहली पाली में 12वीं की परीक्षा दे रही थी. इसी दौरान वह असहज महसूस करने लगी और प्रसव पीड़ा से कराहने लगी.

कॉलेज के शिक्षकों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाने के लिए सिविल सर्जन सुरेश कुमार सिंह को इसकी सूचना दी. एंबुलेंस आने में देर होने के कारण विवाहिता ने कॉलेज में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. सारण जिले के सिविल सर्जन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बाद में एंबुलेंस द्वारा मनीषा को सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को भर्ती करा दिया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार में 12वीं की परीक्षा चल रही है, जिसके लिए पूरे राज्य में 882 केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 4,10,662 छात्राएं और 9,81,778 छात्र भाग ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement