scorecardresearch
 

चीन की लड़की से बिहारी लड़के को हुआ प्यार, दोनों ने रचाया ब्याह, खूब लगे ठुमके

चाइनीज दुल्हन और इंडियन दूल्हे का ब्याह आज सुर्खियों में है. दोनों को चीन में पढ़ाई करने के दौरान प्यार हुआ. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दो मुल्कों की सरहद को आड़े नहीं आने दिया और शादी करने का फैसला कर लिया.

Advertisement
X
दूल्हा राजीव कुमार और दुल्हन लुई डेन.
दूल्हा राजीव कुमार और दुल्हन लुई डेन.

बिहार के खगड़िया में बीते सोमवार की रात दूल्हे राजीव कुमार ने चीन की रहने वाली प्रेमिका लुई डेन के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूजे के साथ रहने की कसमें खाईं. इंडियन और चाइनीज जोड़ी की शादी के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ जबरदस्त आतिशबाजी हुई. सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन भी दूल्हे के साथ ठुमके लगाए. नजारा बिलकुल दिलकश और मनमोहक था. 

Advertisement

दरअसल, खगड़िया शहर के बबुआगंज निवासी राजीव कुमार पिछले दस साल से चीन में रहते हैं. वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है. चीन की जिस यूनिवर्सिटी (लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ़ चाइना) से से राजीव मास्टर डिग्री की पढ़ाई करते थे, उसी यूनिवर्सिटी से बीजिंग की रहने वाली लुई डेन बैचलर की डिग्री कर रही थीं. 

इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया. सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार रात खगड़िया के एक होटल में हिंदू रीति रिवाज से ब्याह रचा लिया.

नवविवाहित जोड़े ने मीडिया से कहा कि शादी करके उन्हें काफी खुशी मिली है. हम दोनों का सपना साकार हुआ है.
 
दूल्हे राजीव कुमार ने बताया, जब मैं चीन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था, उसी दौरान लुई डेन से मुलाकात हुई. रफ्ता-रफ्ता हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए. फिर शादी करने का फैसला लिया.

Advertisement

दोनों के परिवार के लोगों को मनाना मुश्किल रहा था, लेकिन बाद में परिजनों ने अपनी सहमति दे दी. लुई डेन साल 2016 और 2019 में टूरिस्ट वीजा पर भी इंडिया आई थीं. 

वहीं, दुल्हन लुई डेन ने कहा, भारतीय बहू बनकर काफी खुशी महसूस हो रही है. इंडियन फिल्में मुझे अच्छी लगती हैं. 'दबंग' और 'थ्री इडियट' मेरी पसंदीदा हैं. इंडियन फेस्टिवल दीवाली और छठ का त्यौहार मुझे काफी अच्छा लगता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement