छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया गया है. निजी कोचिंग संस्थान चलाने वाले एक शिक्षक पर अपने ही कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. घटना बिहार के नालंदा जिला के बिहारशरीफ थाना अंतर्गत भैंसासुर मुहल्ले की है.
गिरफ्तारी के पहले आरोपी शिक्षक की पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शनिवार को जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. बिहारशरीफ थाना के निरीक्षक रवि जोशी ने बताया कि आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
कोचिंग संचालक की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित छात्रा ने घरवालों को इस बात की सूचना दी थी जिसके बाद पीड़ित लड़की के परिजन कोचिंग संस्थान पहुंच गए और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी.
भाषा से इनपुट