scorecardresearch
 

बिहारशरीफ हिंसा में एक शख्स की मौत, पहाड़पुर फायरिंग के दौरान लगी थी गोली

बिहार शरीफ में हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है. बीती शाम पहाड़पुर में हुई हिंसा के दौरान 12 राउंड गोलियां चली थीं और उसी दौरान शख्स घायल हो गया था. पुलिस ने अब मुकेश कुमार नाम के शख्स के मौत की पुष्टि की है.

Advertisement
X
हिंसा के बाद बिहारशरीफ में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है (फोटो- ANI)
हिंसा के बाद बिहारशरीफ में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है (फोटो- ANI)

बिहारशरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है. बीती रात पहाड़पुर क्षेत्र में फायरिंग हुई थी जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौत की पुष्टि कर दी है. शनिवार शाम को हिंसा के बाद यहां 12 राउंड गोलियां चली थीं. बिहार हिंसा में अब तक कुल 106 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें बिहार शरीफ से 80 और सासाराम से 26 लोग अरेस्ट किए गए हैं.

Advertisement

डीएम का बयान

सासाराम और बिहार शरीफ में फिर से भड़की हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की खबर है. नालंदा के जिलाधिकारी (DM) शशांक कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ में रात्रि से अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 9 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं तथा 2 को गोली लगी है. डीएम के मुताबिक, एक घायल शख्स की स्थित काफी चिंताजनक है. 

डीएम ने कहा, 'अभी तक 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं. माहौल शांतिपूर्ण है. हम लोगों को फीडबैक भी मिल रहा है. आज शहर के सभी 51 वार्ड के लोगों को हमने बुलाया है. हम भी उन्हें फीडबैक देंगे और वो लोग भी हमें बताएंगे कि शांति कैसे कायम करेंगे. कर्फ्यू नहीं लगाया गया है लेकिन 144 लगाया गया है जिसमें 4 से ज्यादा लोग एकसाथ एकत्र नहीं हो सकते हैं. कोई बिना परमिशन के जुलूस नहीं निकालेगा, कोई हथियार नहीं लहराएगा, ये सब प्रतिबंध लगाए गए हैं.'

Advertisement

शेरगंज में ब्लास्ट में 6 घायल

 शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के शेरगंज मोहल्ले से बम ब्लास्ट की घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय   इम्तियाज ने बताया कि घटना के बाद किसी तरह मोहल्ले के लोगों के द्वारा ही घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया, लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन का दावा था कि मोहल्ले में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है लेकिन अफसोस है कि बम ब्लास्ट की घटना होने के बाद भी घायलों को कोई अस्पताल तक पहुंचाने वाला नहीं था.

डिजिटल दुनिया लूटी

बिहारशरीफ में हुए सांप्रदायिक दंगे में जावेद आज़म की 'डिजिटल दुनिया' को भी लोगों ने लूट लिया था . मुंबई बेस जावेद ने इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप चेन के तहत बिहारशारीफ़ में 'डिजिटल दुनिया' नाम से स्टोर खोला था. लगभग साढ़े तीन करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक समान मोबाइल ,लैपटॉप था दंगे की आड़ में लूट लिया गया. जावेद आज़म के भाई बीजेपी से जुड़े है और बिहारशरीफ के इस स्टोर का उदघाटन बीजेपी के पूर्व मंत्री मंगल पांडे और शहनवाज़ हुसैन ने किया था. जावेद ने बिहार में आठ स्टोर डिजिटल दुनिया के नाम से खोले है ताकि लोगो को रोज़गार मिले.

Advertisement

आपको बता दें कि रामनवमी के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को पहले सासाराम में पथराव-आगजनी हुई थी, फिर नालंदा भी सुलग उठा. इसके बाद हिंसा का ऐसा दौर चला कि हालात बेकाबू होते चले गए. सासाराम से लोगों के पलायन करती तस्वीरें सामने आने लगीं. भले ही पुलिस प्रशासन हालात सामान्य होने का दावा कर रहा है, लेकिन स्थित अभी भी नाजुक बनी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement