बिहार में समाज के हर तबके तक अंग्रेजी भाषा का ज्ञान पहुंचाने के लिए प्रख्यात लेखक डॉ. बीरबल झा को 'पर्सन ऑफ द ईयर-2014' के खिताब से नवाजा गया है. उन्हें यह खिताब मैथिली राजनीतिक पत्रिका 'मिथिला मिरर' की ओर से दिया गया है.
चेतन भगत पर बीरबल झा ने साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था
पत्रिका के अनुसार, डॉ. झा ने अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाकर समाज के लिए बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने अंग्रेजी में कई पुस्तकें लिखी हैं. उनकी पुस्तक 'सेलिब्रेट योर लाइफ' खूब पढ़ी गई.
उन्होंने अंग्रेजी भाषा ज्ञान से संबंधित पत्रिका 'लिंगुआ बुलेटिन' का संपादन भी किया.
झा ने बिहार सरकार के साथ मिलकर राज्य में महादलितों की मदद करने का फैसला किया है. उनके योगदान का ही नतीजा है कि वंचित वर्ग के हजारों लोगों को अंग्रेजी भाषा सीखने में मदद मिली, जिसके बाद वह इससे लाभान्वित हुए.
इनपुट-IANS