बिहार के मुंगेर में केक काटने से पहले बर्थडे बॉय ने अपने दोस्तों के साथ बंदूक से फायरिंग की और बर्थडे मनाया. वहां मौजूद दोस्तों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दरअसल, मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज का है. वीडियो 15 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय अपने कई दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा है. केक काटने से पहले वो पिस्टल से हवाई फायरिंग करता है. इसके बाद बाइक पर केक रखकर काटता है.
देखें वीडियो....
नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उसके दोस्त स्नो स्प्रे उड़ाते हैं और चेहरे पर केक लगाते हैं. इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो हाथ लगते ही पुलिस ने मामले की जांच शूरू की. नौ लोगों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने नौ युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और पिस्टल को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.