scorecardresearch
 

'शोरूम में डकैती, पत्रकार की हत्या...', बीते 48 घंटों के अपराधों की 'लिस्ट' दिखाकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर BJP हमलावर

बिहार की नई नीतीश-तेजस्वी सरकार पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने बीते 48 घंटों के अपराधों की 'लिस्ट' दिखाकर महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान वहां एक शोरूम से 9 लाख रुपये की लूट हुई और वहां गार्ड को मार दिया गया. दूसरी तरफ एक पत्रकार की भी बिहार में हत्या हो गई.

Advertisement
X
बिहार में नीतीश कुमार फिर सीएम बने, तेजस्वी अब डिप्टी सीएम हैं
बिहार में नीतीश कुमार फिर सीएम बने, तेजस्वी अब डिप्टी सीएम हैं

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 24 घंटे के बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेर लिया है. बीजेपी ने पिछले दो दिनों में राज्य में हुए अपराध की सूची जारी करते हुए दावा किया है कि वहां अपराध फिर से बढ़ गया है और यह बिहार में जंगल राज की वापसी का संकेत है.

Advertisement

गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए अपराध की सूची जारी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि क्या उन्होंने अपराध की घटनाओं को बढ़ाने के लिए राजद के साथ गठबंधन किया है.

नित्यानंद राय ने ट्वीट किया, 'एक तरफ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनता दल की गोद में बैठने के बाद महागठबंधन आया, तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का गुंडाराज आया. विभिन्न जगहों से बलात्कार, लूट और अपराध की खबरें आने लगी हैं. इसलिए नीतीश कुमार राजद के साथ गए? जवाब दें'

किन मामलों का बीजेपी ने किया जिक्र

जिस रात नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर इस्तीफा दिया और राज्यपाल से मिलकर आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, उस रात पटना में टोयोटा के शोरूम में भीषण डकैती हुई जहां हथियारबंद अपराधियों ने 9 लाख की लूट को अंजाम दिया और विरोध करने पर सुरक्षा गार्ड को कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

एक अन्य घटना में नीतीश के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले गुरुवार की सुबह जमुई में हथियारबंद अपराधियों ने स्थानीय अखबार के पत्रकार की हत्या कर दी.

भाजपा आईटी-सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी पिछले 48 घंटों में राज्य में अपराध की घटनाओं में वृद्धि को लेकर महागठबंधन सरकार की खिंचाई की. वह बोले, 'बिहार में जनता दल यूनाइटेड और राजद गठबंधन सरकार की शुरुआत दिनदहाड़े एक पत्रकार की हत्या और पटना में एक शोरूम में लूट की घटना के साथ हुई. दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार, अपहरण, हत्या और जबरन वसूली, यह स्पष्ट है कि ये घटनाएं बिहार का भविष्य हैं. यह देखना बाकी है कि यह कब तक सहन किया जाएगा.'

 

Advertisement
Advertisement