केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देशद्रोह के आरोपी जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार का समर्थन करने को लेकर पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की कड़ी आलोचना की है. सोमवार को उन्होंने कहा है कि बीजेपी में पार्टी लाइन से अलग कोई नहीं चल सकता. जो ऐसा करेगा उसे पार्टी अलग कर देगी.
कानून के डर से बयान बदल रहा है कन्हैया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कन्हैया के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी शख्स पार्टी के विचारों से ऊपर नहीं है. गिरिराज ने कहा, 'पार्टी लाइन से अलग चलने वाले पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है.' सिंह ने कन्हैया पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून के डर से कन्हैया अब अपना बयान बदल रहा है. पहले भारत से आजादी और अब भारत में आजादी की बात कर रहा है.
कन्हैया की रिहाई पर खुश थे शत्रुघ्न सिन्हा
गौरतलब है कि पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कन्हैया को जमानत मिलने के बाद उसके भाषण की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वे कन्हैया को मिली रिहाई से बेहद खुश हैं. सिन्हा ने कहा था, 'मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि वह खुद को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा, जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ.'