scorecardresearch
 

नाव हादसे की जांच के लिए बीजेपी ने सर्वदलीय समिति बनाने की उठाई मांग

मकर संक्रांति के दौरान पटना में घटित नाव हादसे की जांच के लिए बिहार सरकार ने भले ही एक जांच समिति बना दी हो लेकिन बीजेपी का मानना है कि यह जांच समिति काफी नहीं है. इसलिए बीजेपी ने मांग उठाई है कि एक सर्वदलीय समिति बनाई जाए ताकि इस पूरी दुर्घटना की सही जांच हो सके.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी

Advertisement

मकर संक्रांति के दौरान पटना में घटित नाव हादसे की जांच के लिए बिहार सरकार ने भले ही एक जांच समिति बना दी हो लेकिन बीजेपी का मानना है कि यह जांच समिति काफी नहीं है. इसलिए बीजेपी ने मांग उठाई है कि एक सर्वदलीय समिति बनाई जाए ताकि इस पूरी दुर्घटना की सही जांच हो सके.

बीजेपी का मानना है कि नाव हादसे के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने अब तक किसी भी अधिकारी के खिलाफ ना तो कोई प्राथमिकी दर्ज की है और ना ही किसी का तबादला किया है. ना ही किसी को निलंबित किया. जो सरकार की घटना को लेकर संजीदगी को दर्शाता है.

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, क्या सरकार ने बदनसीब नाम के माला और बंद पड़े डिज्नीलैंड के संचालक पद पर एफआईआर दर्ज करा दिया है लेकिन अफसरों को क्यों छोड़ दिया गया है? क्या प्रशासन केवल उन्हीं कार्यक्रमों में मुस्तैदी दिखाएगा जिनसे मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय छवि चमकाई जाती है?'

Advertisement

बीजेपी ने मांग की कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री वाकई में इस पूरी दुर्घटना की सही जांच करवाना चाहते हैं और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करना चाहते हैं तो उन्हें किसी गांधीवादी नेता की अध्यक्षता में सर्वदलीय जांच समिति का गठन करना चाहिए.

बीजेपी का मानना है कि अधिकारियों की जांच समिति बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं है. भाजपा ने यह भी मांग की कि घटना के मद्देनजर शराबबंदी के लिए प्रस्तावित 21 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम की तारीख को भी बदला जाना चाहिए.

सुशील मोदी ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि इससे पहले पटना के दशहरा उत्सव छठ पूजा के दौरान हुए हादसों की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक भी अधिकारी पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई है? क्या अधिकारियों की जांच समिति दोषी अफसरों को बचाने के लिए बनाई गई है?

Advertisement
Advertisement