scorecardresearch
 

लालू यादव का 'मंडल बम' हुआ खोखलाः बीजेपी

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों आरजेडी और जेडीयू की हार होने के बाद मंडल सिफारिशों को एक मुद्दा बनाते हुये आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव जदयू के साथ मिलकर लड़ने के संकेत को बीजेपी ने खोखला बताया है.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों आरजेडी और जेडीयू की हार होने के बाद मंडल सिफारिशों को एक मुद्दा बनाते हुये आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव जदयू के साथ मिलकर लड़ने के संकेत को बीजेपी ने खोखला बताया है. पार्टी ने दावा किया है कि उसके साथ आज ‘मंडल’ और ‘कमंडल’ दोनों है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू के बयान को खारिज करते हुए कहा कि वह जमाना लालू का चलाया गया जब ‘मंडल’ उनके पास था और ‘कमंडल’ हमारे पास था.

Advertisement

उन्होंने लालू के उस दावे को खोखला बताते हुए कहा कि बीजेपी के पास आज ‘मंडल’ और ‘कमंडल’ दोनों है और अगर ऐसा नहीं होता तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री नहीं बने होते. सुशील ने कहा कि ‘मंडल’ और ‘कमंडल’ की बदौलत हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में जदयू और आरजेडी को हराया है. उन्होंने कहा कि लालू का यह सारा दाव फेल कर जाएगा और यह सब पुराने जमाने की बात हो गई.

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद ने रविवार को कहा था कि मौजूदा राजनैतिक परिदृश्य में ‘मंडल’ सामाजिक न्याय के सिद्धांत से जुड़ी पार्टियों को एकजुट होना होगा. लालू के उस दावे कि अगर राज्य में हाल में हुए संसदीय चुनाव में आरजेडी और जेडीयू दोनों को मिले मतों के हिस्सों को जोड़ दिया जाए तो यह 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा जो बीजेपी को हराने के लिए पर्याप्त होगा.

Advertisement
Advertisement