बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल कहना महंगा पड़ सकता है. खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई कर सकती है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश को प्रधानमंत्री पद के लायक बताया था. उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम उम्मीदवार सभी मिल बैठकर तय करते हैं.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले भी एक बयान देकर पार्टी को झटका दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी कहीं अधिक पसंद हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा के ताजा बयान को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि हमें इस बात की जानकारी है. इसके अलावा मोदी ने कहा कि राम किशोर सिंह को लेकर पार्टी जल्द ही कोई निर्णय लेगी. मालूम हो कि बिहार में पार्टी के प्रवक्ता राम किशोर सिंह को नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर उन्हें पद से हटा दिया गया.