scorecardresearch
 

बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के लिए नीतीश जिम्मेदार: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के लिए खुद नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: सुशील कुमार मोदी
फाइल फोटो: सुशील कुमार मोदी

भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के लिए खुद नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.

Advertisement

मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे मोदी ने कहा कि बीजेपी सही समय पर बिहार विधानसभा का चुनाव चाहती है. उन्होंने कहा कि नीतीश अपने विधायकों को विधानसभा भंग करवाने की चेतावनी दे रहे हैं.

बिहार में राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार बचाने के लिए खुद गलत तरीके अपनाते रहे हैं.

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी नीतीश पर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के लिए 17 वर्षो तक बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी नहीं थी. उन्होंने कहा कि नीतीश अब अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं और उनके बयानों से अब शर्म भी शरमा जाती है.

इसके पूर्व नीतीश कुमार ने बीजेपी पर राज्यसभा चुनाव के जरिए बिहार सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement