scorecardresearch
 

बीजेपी के साथ खत्म हो गया है गठबंधनः JDU

नरेंद्र मोदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच रिश्ते इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन खत्म हो जाने की बात होने लगी है. बिहार के परिवहन मंत्री और जदयू नेता वृषण पटेल की माने तो अब जनता दल यू और बीजेपी का गठबंधन खत्म हो गया है.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच रिश्ते इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन खत्म हो जाने की बात होने लगी है. बिहार के परिवहन मंत्री और जदयू नेता वृषण पटेल की मानें तो अब जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी का गठबंधन खत्म हो गया है.

Advertisement

वृषण पटेल का तर्क है कि जिस तरीके की बयानबाजी चल रही है उसके बाद साथ रहने में कोई फायदा नहीं है क्योंकि जनता दल यू नरेंद्र मोदी को स्वीकार नहीं कर सकती जबकि बीजेपी के पास और कोई चारा नही है.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी और जदयू का गठबंधन अब खत्म हो गया है. यहां से दोनों पार्टियों को अपने-अपने रास्ते जाना चाहिए.'
नरेंद्र मोदी पर इशारों में ही निशाना साधते हुए जदयू नेता ने कहा, 'एक सांप्रदायिक आदमी को हम पीएम के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते.'

वृषण पटेल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच अब कुछ नहीं रहा है. दोनों ही पार्टियों को सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो जाना चाहिए. वृषण पटेल के मुताबिक 2014 में बीजेपी और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.

दोनों ही पार्टियों के बीच रिश्ते में आई कड़वाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वृषण पटेल के मुताबिक गठबंधन में पैदा हुए मतभेद को सुलझाने की कोई गुंजाइश भी नहीं बची है.

Advertisement

इस बीच, गुरुवार को बिहार बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की बैठक हुई. बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा सुशील मोदी, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, अरुण जेटली, मंगल पांडे, नंद किशोर यादव और सीपी ठाकुर मौजूद थे.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के 40 लोकसभा सीटों की जमीनी हकीकत का ब्यौरा लिया. केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई को बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. हालांकि बीजेपी ने यह भी साफ किया है कि पार्टी गठबंधन खत्म करने के लिए पहल नहीं करेगा.

बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, 'जदयू के साथ गठबंधन पर आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

इससे पहले, बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'बिहार में विकास केवल बीजेपी के मंत्रियों ने किया है, चाहे वो सड़क हो या फिर स्वास्थ्य लेकिन जो विभाग जनता दल (यू) के मंत्रियों के पास है उसमें कोई विकास नहीं हुआ है.' उन्होंने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि वो किसी की नहीं सुनते हैं.

Advertisement
Advertisement