scorecardresearch
 

नमो की रैली के लिए बिहार बीजेपी की मांग, अपना पटना दौरा टाल दें राष्ट्रपति

ऐसा लगता है कि बिहार बीजेपी 27 अक्टूबर को पटना में होने वाली नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को हिट बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, चाहे इसके लिए देश के राष्ट्रपति से उनके बिहार दौरे के कार्यक्रम को बदलने की गुजारिश ही क्यों न करनी पड़े.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

ऐसा लगता है कि बिहार बीजेपी 27 अक्टूबर को पटना में होने वाली नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को हिट बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, चाहे इसके लिए देश के राष्ट्रपति से उनके बिहार दौरे के कार्यक्रम को बदलने की गुजारिश ही क्यों न करनी पड़े.

Advertisement

पहले पार्टी के एक विधायक ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर गुजारिश की कि मोदी की रैली के मद्देनजर वे अपना बिहार दौरा टाल दें. यह काफी नहीं था, तो अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर भी इस मुहिम का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने ने भी प्रणब मुखर्जी से बिहार दौरे के कार्यक्रम बदलने की मांग की है.

दरअसल, 27 अक्टूबर को पटना में नरेंद्र मोदी की रैली है. वहीं, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी 26 और 27 अक्टूबर को पटना में हैं. अब बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार मोदी की हुंकार रैली को रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

इस बाबत बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्टठी लिख डाली और विनती की कि मोदी के रैली के मद्देनजर वो अपना दौरा टाल दें.

Advertisement

नितिन नवीन ने आज तक से कहा, 'मैंने राष्ट्रपति को अपना पटना दौरा टालने के लिए चिट्ठी लिखी है ताकि नरेंद्र मोदी की रैली में कोई दिक्कत नहीं आए.'

उनकी चिट्ठी को लेकर पार्टी असहज स्थिति में फंस गई है. हालांकि मुश्किलें सीपी ठाकुर ने भी बढ़ा दी हैं इस मुहिम में शामिल होकर. उनकी भी प्रणब मुखर्जी से यही गुजारिश है कि मोदी की रैली की खातिर वो अपना दौरा टाल दें.

हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने के लिए पार्टी के विधायक नितिन नवीन की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि अगर नितिन नवीन को राष्ट्रपति के बिहार दौरे पर अपनी बात रखनी थी तो वो सही रास्ता चुनते. वे पहले पार्टी हाईकमान से बात करते.

सुशील मोदी ने कहा, 'मैं मौखिक तौर पर राष्ट्रपति जी से गुजारिश करूंगा कि वे अपना पटना दौरा टालकर नया कार्यक्रम बनाएं. मैं नितिन नवीन की चिट्ठी को खारिज करता हूं. उन्हें ये मुद्दा पार्टी हाईकमान के सामने उठाना चाहिए था.'

ये तो साफ है कि पटना में नमो की रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, चाहे इसके लिए राष्ट्रपति से ही गुहार क्यों न लगानी पड़े. अब देखना ये होगा कि बीजेपी की इस गुजारिश पर प्रणब मुखर्जी क्या करते हैं.

Advertisement
Advertisement