scorecardresearch
 

सुशील मोदी के करीबी माने जाते हैं मंगल पांडे, नीतीश कैबिनेट में मिली जगह

मंगल पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. चमकी बुखार के दौरान उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे थे. 2012 में वो बिहार विधान परिषद के सदस्य बनाए गए. साल 2013 में उन्हें बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था.

Advertisement
X
मंगल पांडे ने ली शपथ
मंगल पांडे ने ली शपथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंगल पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ मंत्री थे
  • चमकी बुखार के दौरान उठे थे सवाल
  • सुशील मोदी के करीबी माने जाते हैं

बिहार में नई एनडीए सरकार ने सत्ता की बागडोर संभाल ली है. नीतीश कुमार 7वीं बार सीएम बने हैं, जबकि 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के मंगल पांडे को जगह दी गई है. मंगल पांडे की पहचान राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के करीबी होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त संगठनकर्ता की भी है. 

Advertisement

मंगल पांडे 1989 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें 2005 में राज्य का महासचिव बनाया गया. 2012 में वे बिहार विधान परिषद के सदस्य बनाए गए. साल 2013 में उन्हें बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. मंगल पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. चमकी बुखार के दौरान उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे थे.  

बता दें कि नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार सूबे के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसमें बीजेपी के 7, जेडीयू के 5, वीआईपी और हम पार्टी के एक-एक मंत्री शामिल हैं. इस बार डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सौंपी गई है. 

किसने ली शपथ?

जेडीयूः विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल
बीजेपीः तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पांडे, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा
VIP: मुकेश सहनी
HAM: संतोष सुमन

Advertisement

मंगलवार (17 नवंबर) को नीतीश कुमार 11 बजे  कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे. एनडीए में शामिल सहयोगी दलों की तरफ से 14 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली है. अब बिहार में प्रोटेम स्पीकर मनोनित किया जाना है. 23 नवंबर को बिहार की नई विधानसभा का पहला सत्र होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement