बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 1974 का लड़का (जेपी आंदोलन से निकले हुए नेता) अब बूढ़ा हो चुका है. साथ ही कहा कि उनका अब कोई भी राजनीतिक वजूद नहीं बचा है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU कहती है कि 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार को हराना चाहती थी. आंकड़े गवाह हैं कि नीतीश कुमार 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान दिन में केवल 3 सभाएं करते थे, जबकि तेजस्वी यादव 16 सभाएं किया करते थे. सम्राट ने कहा कि नीतीश में शक्ति नहीं थी तो हम लोग क्या कर सकते थे.
बीजेपी नेता ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश का राजनीतिक वजूद नहीं बचा है. वह बूढ़े हो चुके हैं. 1974 का लड़का 2022 में जवान कैसे हो सकता है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि जब से BJP ने मुझे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया है, उस दिन से नीतीश कुमार के पेट में दर्द है. मेरे से पहले जितने भी नेता प्रतिपक्ष बने थे, वह पिकनिक वाले नेता प्रतिपक्ष थे. 2 दिन के लिए सदन में आते थे और फिर दिल्ली चले जाते थे. हम ना तो राबड़ी देवी की तरह हैं ना तेजस्वी यादव की तरह. हम नीतीश कुमार से एक-एक जवाब लेंगे. सम्राट ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को चेताया और कहा कि वह सदन में पिकनिक मनाने वाले नेता प्रतिपक्ष नहीं साबित होंगे.
ये भी देखें