scorecardresearch
 

PM को तानाशाह कहने पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा - लालू ने अनपढ़ पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने अपनी अनपढ़ पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अपने दोनों बेटों को सीधे कैबिनेट मंत्री बनवा दिया जो कि असल में यह लालू का तानाशाही रवैया है

Advertisement
X
सुशील मोदी का लालू पर पलटवार
सुशील मोदी का लालू पर पलटवार

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह क्या कह दिया मानो भाजपा में खलबली मच गई. दरअसल, सोमवार को लालू ने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हुए कहा था कि वह देश के टुकड़े टुकड़े कर तबाह कर देगा. लालू के हमले से तिलमिलाई बीजेपी ने मंगलवार को पलटवार किया और कहा कि आरजेडी अध्यक्ष पद पर लालू पिछले 17 सालों से काबिज है और किसी और को मौका तक नहीं दिया.

सुशील मोदी का पलटवार
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने अपनी अनपढ़ पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अपने दोनों बेटों को सीधे कैबिनेट मंत्री बनवा दिया जो कि असल में यह लालू का तानाशाही रवैया है. मोदी ने कहा कि लालू का तानाशाह रवैया इसी से जाहिर होता है कि उन्होंने अफसरों को चप्पल मार कर सीधा करने की धमकी भी दे रखी है. ऐसे में भाजपा ने सवाल उठाया कि आखिर लालू प्रसाद ने किस मुंह से प्रधानमंत्री की भाषा और व्यवहार पर ओछी टिप्पणी कर दी और उन्हें तानाशाह कह दिया ?

Advertisement

अब्दुल गफूर के बयान की आलोचना
वहीं दूसरी और भाजपा ने नीतीश कुमार सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री अब्दुल गफूर के उस बयान की भी आलोचना की जहां मंत्री ने ऐलान कर दिया कि वह जेल में बंद पूर्व आरजेडी सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन से जाकर जल्द मिलेंगे. दरअसल, शहाबुद्दीन के तिहाड़ जेल पहुंचते ही मंत्री अब्दुल गफूर ने खुलेआम ऐलान किया कि वह शहाबुद्दीन से तिहाड़ जेल में भी मिलेंगे. पिछले साल मार्च के महीने में अब्दुल गफूर ने शहाबुद्दीन से सिवान जेल के अंदर भी मुलाकात की थी और साथ में भोजन भी किया था. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के दबाव में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे मंत्रियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं.

लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी को बताया तानाशाह, कहा-प्रधानमंत्री जो देश के टुकड़े कर तबाह कर देगा

Advertisement
Advertisement