नोटबंदी पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से बीजेपी के नेता भड़क गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी का विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. उधर बचाव में उतरी बीजेपी ने कहा है कि समय पर कार्रवाई होगी.
इसी मामले पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से बीजेपी के अंदर ही सियासत गरमा गई है. बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में चले जाने की सलाह तक दे दी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने समय पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शॉटगन के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा परोक्ष रूप से कांग्रेस का समर्थन करते हैं. भ्रष्टाचारियों और कालाधन वालों से बहुत प्रेम है तो वे कांग्रेस में ही चले जाएं.