scorecardresearch
 

बिहार: 'सरकारी गिफ्ट' वापस करेंगे सुशील मोदी सहित BJP नेता

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विभागों द्वारा दिए गए तोहफे को वापस करने का फैसला लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को संयुक्त रूप से विभाग की ओर से मिले तोहफे को लौटाने की घोषणा की.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विभागों द्वारा दिए गए तोहफे को वापस करने का फैसला लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को संयुक्त रूप से विभाग की ओर से मिले तोहफे को लौटाने की घोषणा की.

ट्वीट पर दी जानकारी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार में लाखों शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है, इसलिए मैं, मंगल पांडेय और प्रेम कुमार माइक्रोवेव लौटाएंगे.'

विधायकों के सामने मिसाल पेश करेंगे
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि ये नेता अन्य विधायकों के सामने मिसाल पेश करेंगे. उसके बाद यह उनके ऊपर छोड़ दिया जाएगा कि वे तोहफे लौटाएं या नहीं. बता दें, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों पर तोहफों की बरसात हो रही है. राज्य के मंत्री भी इसे परंपरा बता रहे हैं. उनका कहना है कि तोहफा कबूल करने में कुछ भी गलत नहीं है.

Advertisement

हर दिन मिल रहे अलग-अलग तोहफे
बजट सत्र के दौरान हर दिन विभिन्न विभागों की तरफ से विधायकों को अलग-अलग तोहफे दिए जा रहे हैं. शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से विधायकों को माइक्रोवेव दिया गया. अन्य विभागों द्वारा इन 'माननीयों' को सूटकेस और मोबाइल समेत अन्य सामान गिफ्ट किए जा रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने भी किया बचाव
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस मामले में विभाग का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात नहीं है. लिहाजा इसे 'हाइप' देने की जरूरत नहीं.

Advertisement
Advertisement