हजारीबाग जेल में बंद बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को मोदी की टीम गवर्नर बनाना चाहती है. कयास ये भी लगाया जा रहा है की यशवंत सिन्हा तमिलनाडु के गवर्नर बनाए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के दौरान हाशिए पर आए यशवंत सिन्हा इन दिनों झारखण्ड की पॉलिटिक्स में रूचि ले रहे है. राज्य में फिलहाल बिजली की किल्लत को लेकर यशवंत सिन्हा ने राज्य के यूपीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
वैसे यशवंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग जेल में बंद है. इन पर बिजली विभाग के को बंधक बनाने का आरोप है. बिजली की किल्लत को लेकर बीजेपी का झारखण्ड में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. हजारीबाग में बिजली विभाग के जीएम को बंधक बनाने के आरोप में यशवंत सिन्हा अपने 51 समर्थकों के साथ बीते तीन-तीन दिनों से जेल में बंद है.
दरअसल, बताया ये जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा अब झारखण्ड में धरना प्रदर्शन की अगुआई कर राज्य की पॉलिटिक्स में रूचि लेता चाहते हैं. आगमी दिसंबर महीने में झारखण्ड में विधानसभा चुनाव होना संभावित है ऐसे में खबर है कियशवंत सिन्हा की नजर झारखण्ड की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है.
हजारीबाग लोकसभा सीट से इस बार यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा बीजेपी सांसद है. दरअसल 70 पार के नेताओं को जिस तरह मोदी की टीम से किनारा किया है उसे भांपते हुए यशवंत सिन्हा ने अपने बेटे को आगे किया था. हलांकि झारखण्ड बने तेरह सालों में आठ साल तक यहां बीजेपी की ही सरकार जरूर रही, बावजूद राज्य की हालत बद्तर ही होती चली गई.
ऐसे में बीजेपी का एक बड़ा धड़ा ये चाहता है कि झारखण्ड में भी छत्तीसगढ़ की तरह ही गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाए और ऐसे में यशवंत सिन्हा का नाम सबसे ऊपर है.