बिहार में चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ अब खेमेबंदी भी तेज हो गई है और तमाम दलों की रणनीति भी सामने आने लगी है. जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के बाद अब एनडीए की ओर से भी सीट बंटवारे पर चर्चा आखिरी चरण में पहुंच चुकी है. तमाम मुलाकातों के दौर के बीच एनडीए के सबसे बड़े दल बीजेपी ने बिहार के अपने सभी बड़े नेताओं को 12 सितंबर को दिल्ली तलब किया है.
प्रदेश के नेताओं से होगी चर्चा
माना जा रहा है कि अंतिम तौर पर सीट बंटवारे को लेकर बैठक होगी और उसके बाद सहयोगी दलों लोजपा, रालोसपा, जीतनराम मांझी की 'HAM' आदि दलों के लिए सीटों की संख्या का ऐलान किया जा सकता है. इस बैठक में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव और बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडे समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं.
बातचीत अंतिम चरण में
इससे पहले गुरुवार को जीतनराम मांझी बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार से दिल्ली में मिले और एकजुटता की घोषणा की. लोजपा के नेता चिराग पासवान और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा भी सीटों के मामले पर अब बीजेपी के साथ सहमति जताते नजर आ रहे हैं. मुलाकातों के दौर के बीच अनंत कुमार ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत अंतिम चरण में है.
बारगेनिंग में बीजेपी का पलड़ा भारी
बिहार चुनाव के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में सीट बंटवारे पर बारगेनिंग में भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने गुरुवार को अनंत कुमार से मुलाकात के बाद साफ कहा कि इस मामले में बीजेपी जो फैसला लेगी, उन्हें मंजूर होगा.
महागठबंधन में सीट बंटवारा हो चुका है
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 5 चरणों में बिहार में चुनाव कराने की घोषणा की है . भाजपा से मुकाबले के लिए बिहार में महागठबंधन बन चुका है और सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. जेडीयू 100, आरजेडी 100 और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कम सीट मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी जनता परिवार की एकजुटता खत्म कर अलग हो चुकी है और सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.