बिहार विधान परिषद में बुधवार को उस वक्त अजीब स्थिति हो गई जब बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए और उन्होंने एक-दूसरे से मारपीट की. ये घटना विधान सभा परिषद की लॉबी में दोपहर के वक्त हुई जब बीजेपी के छातापुर से विधायक नीरज कुमार बबलू ने बीजेपी के पार्षद लालबाबू प्रसाद को पीट दिया.
मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने कहा कि लालबाबू प्रसाद ने नीरज बबलू की पत्नी नूतन सिंह जो खुद विधायक है, उनका हाथ किसी वजह से पकड़ लिया जो नीरज बबलू को नागवार गुजरा. इसी बात से नाराज नीरज बबलू ने फिर लालबाबू प्रसाद की जमकर धुनाई की.
मामला फिर भी नहीं रुका, नीरज बबलू की इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए विधान परिषद के सभापति के पास चले गए. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बीच-बचाव किया. जिसके बाद मामले को रफा दफा किया गया. सभापति के कक्ष से बाहर आते ही एक और जहां लाल बाबू प्रसाद ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया वहीं नीरज बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने भी कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है.
हालांकि बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लिया है और नीरज बबलू और लालबाबू प्रसाद दोनों को सुशील मोदी के आवास पर तलब किया गया.