scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर के विधायक के खिलाफ दलित महिला ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई

मुजफ्फरपुर बीजेपी के विधायक सुरेश शर्मा पर एक दलित महिला ने मारपीट कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है. विधायक के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.

Advertisement
X
सुरेश शर्मा, विधायक
सुरेश शर्मा, विधायक

Advertisement

मुजफ्फरपुर बीजेपी के विधायक सुरेश शर्मा पर एक दलित महिला ने मारपीट कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है. विधायक के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

टिकट के नाम पर हड़पे 35 लाख
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर निवासी दलित महिला किरण कुमारी ने बीजेपी के नगर विधायक सुरेश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा की बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से उनके पति धर्मेन्द्र कुमार को टिकट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपया लिया था. लेकिन उनके पति को पार्टी से टिकट नहीं मिला. बाद में पैसा वापस करने के लिए कहा तो टालमटोल करते रहे. रविवार सुबह जब विधायक सुरेश शर्मा के आवास पर गई तो मारपीट कर सिर फोड़ दिया और वहां से भगा दिया.

Advertisement

आरोप साबित तो दूंगा एक लाख का इनाम: MLA
वहीं इस पूरे मामले में जब एमएलए से पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं. मेरे पास वो महिला आई थी और हंगामा करने लगी, जब हमने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो वहां से भाग गई. अगर कोई आरोप साबित कर दे तो मैं उसे एक लाख का इनाम दूंगा.

इस मामले में पुलिस बात करने से कतरा रही है. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement