बिहार के पटना में जुम्मे (शुक्रवार) को अलविदा की नमाज के बाद रोजेदारों ने 'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाए. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. घटना के सामने आते ही बीजेपी विधायक ने नारेबाजी करने वालों का एनकाउंटर करने की बात कही है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में पटना की जामा मस्जिद के ठीक सामने नारेबाजी हुई थी. नारेबाजी करने वालों ने दोनों को शहीद बताया था. नारे लगाने वालों के निशाने पर यूपी की योगी सरकार थी. मामला गर्माने के बाद बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने नारे लगाने वालों पर जमकर निशाना साधा है.
घटनाओं को बढ़ावा दे रहे नीतीश
बीजेपी विधायक ने कहा है कि अतीक अहमद और अशरफ का समर्थन करने वाले नारेबाजी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार में यह-सब जानबूझकर करा रहे हैं. सीएम तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि चुनाव में इसका फायदा लिया जा सके.
हरी भूषण ठाकुर ने बिहार पुलिस के दावे पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें ईद को लेकर पुलिस की तैनाती की बात कही गई थी. बीजेपी विधायक ने कहा है कि बिहार में यूपी की तरह बुलडोजर मॉडल की जरूरत है. नीतीश कुमार बेहद कमजोर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में अलविदा की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे, सामने आया Video
'अतीकजी' कहने पर उठाए सवाल
इतना ही नहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है. यहां अपराधी और आतंकी को शहीद बताया जा रहा और नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कलेजा फट रहा है, वह अतीकजी कह कर बुला रहे हैं.
आरजेडी और जेडीयू का पलटवार
अतीक और अशरफ के समर्थन में नारेबाजी को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा तो आरजेडी बचाव की मुद्रा में आ गई. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह ना तो किसी पार्टी से जुड़ा मामला है और ना ही सरकार से जुड़ा. नारेबाजी किसने कि इसकी जांच पुलिस करेगी और प्रशासन उनके ऊपर अपने हिसाब से एक्शन लेगा.
महिमांडन गलत: जेडीयू
जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज ने बीजेपी पर पलटवार किया. नीरज कुमार ने कहा कि अतीक अहमद का महिमामंडन नहीं किया जा सकता और ना ही नारेबाजी का समर्थन किया जा सकता है, लेकिन बीजेपी को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है.
महाराष्ट्र में लगे थे पोस्टर
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के बीड में भी बुधवार को कुछ लोगों ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में पोस्टर लगाया था. इस विवादित पोस्टर के बारे में जानकारी होते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. पोस्टर में अतीक और अशरफ को शहीद बताया गया था.