scorecardresearch
 

बैठक के बाद बीजेपी विधायक का दावा- सीएम नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार

बीजेपी विधायक मंटू कुमार ने एनडीए की बैठक से बाहर निकलने के बाद दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने से मना कर रहे थे.

Advertisement
X
नीतीश सीएम बनने से कर रहे थे मना (फाइल फोटो)
नीतीश सीएम बनने से कर रहे थे मना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार
  • नीतीश चाहते थे बीजेपी से हो मुख्यमंत्री
  • बैठक के बाद बीजेपी विधायक ने किया दावा

बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद से एक समूह नीतीश कुमार को सीएम बनाने का विरोध कर रहा है. वहीं रविवार को एनडीए की बैठक के बाद एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम बनने से मना कर रहे थे. वो चाहते थे कि इस बार बीजेपी अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट खड़ा करे. क्योंकि गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. लेकिन बीजेपी विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद वो मुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए हैं. 

Advertisement

बीजेपी विधायक मंटू कुमार ने एनडीए की बैठक से बाहर निकलने के बाद दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने से मना कर रहे थे. वो चाहते थे कि बीजेपी से कोई सीएम बने, लेकिन बीजेपी लीडरशिप ने उन्हें सीएम बनने के लिए राजी कर लिया.

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भी नीतीश कुमार जब मीडिया को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी सीएम तय करेगी. जाहिर है जेडीयू को बिहार चुनाव में सिर्फ 43 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी 74 सीट जीतकर एनडीए में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है.   

डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. यानी कि नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के सीएम बनेंगे. जबकि सुशील मोदी को विधानमंडल का नेता चुना गया है. माना जा रहा है कि सुशील मोदी ही पहले की तरह इस बार भी नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि किसी भी नेता ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या कल डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी थोड़ी देर बाद ही मिल पाएगी. 

नीतीश कुमार सोमवार शाम 4.30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोमवार शाम 4.30 बजे का वक्त मुकर्रर किया गया है. 

सरकार बनाने का दावा पेश किया

केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे. इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement