scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू के सीने में दर्द, पटना के अस्पताल में भर्ती

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पटना के जीवक हार्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement
X
नीरज कुमार सिंह बबलू (फाइल फोटो)
नीरज कुमार सिंह बबलू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू अस्पताल में भर्ती
  • पटना के हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
  • बिहार के छातापुर से विधायक हैं नीरज कुमार सिंह बबलू

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पटना के जीवक हार्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. 

Advertisement

बीजेपी विधायक के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया कि बुधवार को छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसंपर्क करने के दौरान अचानक विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू जी के सीने में दर्द हुआ. उन्हें स्थानीय चिकित्सक ने पटना रेफर किया. वह जीवक हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

बता दें कि नीरज कुमार सिंह बबलू दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. वो सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत मामले के बाद लगातार सुर्खियों में रहे हैं. सुशांत की मौत को लेकर इन्होंने शुरुआती समय में ही कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

Aajtak लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें

चौथी बार पहुंचे विधानसभा

छातापुर विधासभा सीट से 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर नीरज चौथी बार विधानसभा पहुंचे थे. बीते चुनाव में कोसी क्षेत्र में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन नीरज ने कांटे की टक्कर में आरजेडी प्रत्याशी जहूर आलम को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.

Advertisement

नीरज कुमार सिंह साल 2005 से ही लगातार छातापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले नीरज कुमार सिंह बबलू नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का भी हिस्सा रह चुके हैं. नीरज कुमार सिंह को कोसी क्षेत्र में बीजेपी का बड़ा चेहरा माना जाता है. 
 

ये भी पढ़ें

Live TV

 

Advertisement
Advertisement