scorecardresearch
 

भाजपा विधायक बोले- बिहार में कानून व्यवस्था चिंता का विषय, CM को लिखेंगे चिट्ठी

बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने आजतक से कहा “बिहार में कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. सरकार की तरफ से विधायक होने के बावजूद प्रशासन से मेरा आग्रह है कि वो और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त हो जाए. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखूंगा”

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा विधायक ने बढ़ते क्राइम पर जताई चिंता
  • नीतीश कुमार को पत्र लिखने की बात कही
  • यूपी के एनकाउंटर मॉडल पर भी हो रही है चर्चा

बिहार में तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने की मांग करेंगे. आजतक से बातचीत करते हुए कुंभराज से विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई और माना कि बिहार में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गईं हैं.

Advertisement

बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने आजतक से कहा “बिहार में कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. सरकार की तरफ से विधायक होने के बावजूद प्रशासन से मेरा आग्रह है कि वो और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त हो जाए. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखूंगा”

एक तरफ जहां सत्तापक्ष के विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से चिंतित है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के विधायक भी बिहार में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने आजतक से बातचीत में माना कि विधायक होने के बावजूद भी वे खुद खौफ के साए में जीते हैं.

AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा, “विधायक होने के बावजूद भी मेरे अंदर खौफ है. बिहार की बेटियों और जनप्रतिनिधियों में भी खौफ का माहौल है. लोगों को केवल अपराधियों से नहीं बल्कि पुलिस से भी खौफ है. क्योंकि पुलिस लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है”

Advertisement

बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का मानना है कि बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नीतीश कुमार का मॉडल काफी है. शाहनवाज हुसैन का बयान तब आया है जब उन्हीं के पार्टी के कई विधायकों ने गुरुवार को बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश का एनकाउंटर मॉडल लागू करने की बात कही थी.

बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा “नीतीश कुमार ने कभी भी अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं किया है. बिहार में सुशासन है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज स्थापित है. दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में अपराध कम हैं”

 

Advertisement
Advertisement