बीजेपी एमपी भोला सिंह ने शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का समर्थन करने पर पलटवार किया है. भोला सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा एक अभिनेता हैं स्क्रीन पर कहते कुछ हैं और आम जीवन में करते कुछ और हैं. उन्हें अब कोई गंभीरता से नहीं लेता.
गौरतलब है कि बुधवार को शत्रुघ्न ने कन्हैया की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ट्वीट किया था. 'जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और हमारे बिहार के लड़के कन्हैया कुमार के भाषण को मैंने सुना है. उसने कुछ भी राष्ट्रविरोधी या संविधान विरोधी नहीं कहा है. उम्मीद करता हूं, कन्हैया को जल्द रिहा कर दिया जाएगा.'
Have heard transcript of speech of Kanhaiya, our Bihar boy president of JNUSU. He has said nothing anti national or against constitution.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016
शत्रु द्वारा पार्टी लाइन से अलग जाकर कन्हैया की तरफदारी भोला सिंह को रास नहीं आई और उन्होंने शत्रुघ्न पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने इस मामले पर बीजेपी का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. भले ही इसके चलते पार्टी को कई बार मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर विश्वास करती है जिसके चलते हमें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकि इन सबके बावजूद हमने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. हालांकि इसका अर्थ यह भी नहीं है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहते.'
उन्होंने 'शॉटगन' को आगाह किया कि जैसे ही उनकी हरकतें बर्दाश्त के बाहर हो जाएंगी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी. उन्होंने कहा, 'हम लोगों को शत्रुघ्न की हरकतें देखने का एक मौका देना चाहते हैं. जब वो अपनी हरकतों के चलते लोगों से कट जाएंगे और लोगों को भी ऐसा लगेगा कि वो एक जैसी गलतियां बार-बार कर रहे हैं. जब वो सारी हदें पार कर जाएंगे बीजेपी उनके खिलाफ उचित एक्शन लेगी.'
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी शत्रुघ्न से बहुत ऊपर है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी शत्रुघ्न को वक्त दे रही है लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि वो पार्टी से ऊपर नहीं हैं. कोई भी बीजेपी से ऊपर नहीं है. शत्रुघ्न के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है. उन्हें सजा के तौर पर पार्टी से सस्पेंड या बर्खास्त किया जा करता है.'