अपने फ्लैट से करीब 1.14 करोड़ रुपये, 600 अमेरिकी डॉलर और आभूषण बरामद होने के बाद विवादों में आए बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए दावा किया कि बरामद किया गया धन उनके चचेरे भाई का है.
नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह अपने चचेरे भाई के साथ शनिवार को पटना के श्रीकृष्णापुरी पुलिस थाने गए और अपना बयान दर्ज कराया.
पुलिस ने गिरिराज सिंह के उस चचेरे भाई का भी बयान दर्ज किया, जिसके बारे में गिरिराज का कहना है कि ये पैसे उन्हीं के हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल वह गिरिराज के बयान से संतुष्ट है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में गिरिराज सिंह से कुछ और जानकारियां और कागजात मांगे हैं.