scorecardresearch
 

BJP के 'गरीब' सांसद की एयरपोर्ट पर हेकड़ी, खाली बस लेकर पहुंचे प्लेन तक

बीजेपी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव वैसे तो किसानों और गरीबों की बात हमेशा करते आए हैं. लेकिन इस बार वो खुद वीवीआईपी कल्चर के घेरे में हैं. सांसद पर बस में अकेले सफर करने का आरोप है.

Advertisement
X
हुकुमदेव नारायण यादव
हुकुमदेव नारायण यादव

Advertisement

बीजेपी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव वैसे तो किसानों और गरीबों की बात हमेशा से करते आए हैं. लेकिन इस बार वो खुद वीवीआईपी कल्चर के घेरे में हैं. सांसद पर बस में अकेले सफर करने का आरोप है.

दरअसल बीजेपी सांसद को पटना से दिल्ली आना था, और उन्होंने पटना एयरपोर्ट टर्मिनल से प्लेन तक बस से पहुंचे. लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब पता चला कि सांसद महोदय अकेले बस में बैठ कर प्लेन तक पहुंचे.

वरिष्ठ पत्रकार शंकर्षण ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि सांसद हुकुमदेव ने अकेले बस में प्लेन तक जाने की मांग रखी और जेट एयरवेज के ग्राउंड स्टॉप ने उनकी बात मान ली, और फिर उन्हें अकेले बस में बैठाकर प्लेन तक ले जाया गया, जबकि बाकी यात्री बस टर्मिनल पर इंतजार में खड़े रहे.

Advertisement

वहीं इस बात पर जब इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने सांसद हुकुमदेव से सवाल किया तो वो बिफर उठे. उन्होंने जवाब देने के बजाय रिपोर्टर से कहने लगे कि आप सवाल पूछने वाले कौन होते हैं? क्या समझते हो अपने आपको?

गौरतलब है कि हुकुमदेव नारायण यादव बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं और आए दिनों उनकी आवाजें संसद में गूंजती रहती है. यही नहीं, पिछले दिनों नोटबंदी पर सवाल उठाने से संसद में मोर्चा संभालते हुए हुकुमदेव ने कांग्रेस पर खूब पलटवार किया था.और कहा था कि गरीबी क्या चीज होती है वो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नहीं, उन्होंने देखी है.

Advertisement
Advertisement