scorecardresearch
 

पटना: लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे BJP अध्यक्ष अमित शाह

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिन की पटना यात्रा पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गुरुवार को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गई, जब वह एक लिफ्ट में फंस गए. शाह करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, जबकि बाद में उन्हें स-कुशल बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिन की पटना यात्रा पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गुरुवार को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गई, जब वह एक लिफ्ट में फंस गए. शाह करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, जबकि बाद में उन्हें स-कुशल बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement

घटना पटना के स्टेट गेस्ट हाउस की है. बताया जाता है कि देर शाम अमित शाह जैसे ही लिफ्ट में सवार हुए कुछ तकनीकी कारणों से लिफ्ट बंद हो गया. बाद में करीब आधे घंटे के बाद लिफ्ट का परिचालन फिर से शुरू हुआ और शाह को लिफ्ट से निकाला गया.

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली में इसी तरह लिफ्ट में फंस गए थे. राजनाथ सिंह 9 अप्रैल को सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए वसंत कुंज पहुंचे थे. वह करीब पांच मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे थे. जबकि बाद में राजनाथ सिंह और सीआपीएफ महानिदेशक समेत चार लोगों को लिफ्ट की छत के जरिए बाहर निकाला गया था.

 

Advertisement
Advertisement