scorecardresearch
 

सुशील मोदी का खुलासा, दिल्ली में तेजस्वी की 115 करोड़ की बेनामी संपत्ति

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर एक नया खुलासा किया है. इस बार सुशील मोदी ने लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है.

Advertisement
X
बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी
बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी

Advertisement

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर एक नया खुलासा किया है. इस बार सुशील मोदी ने लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति है. इस आरोप को साबित करने के लिए मोदी ने कई दस्तावेजी सबूत भी पेश किया.

लालू के परिवार वालों पर खुलासा करते हुए सुशील मोदी ने कुछ सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों मुंबई के 5 हीरा व्यापारियों ने बिना ब्याज के पांच करोड़ रुपये केबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को लोन दिया और क्यों कुछ सालों के बाद एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कंपनी के सारे शेयर लालू के परिवार वालों के नाम कर दिया?

Advertisement

जिस जमीन पर यह चार मंजिला इमारत बनी है, उसका पता D-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली है. दिलचस्प बात यह है कि इसी पते पर लालू के विश्वासपात्र और आरजेडी सांसद प्रेम गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड भी रजिस्टर्ड है. हालांकि डिलाइट मार्केटिंग अब पूरी तरीके से लालू यादव के कब्जे में है और इस कंपनी का नाम भी अब बदल चुका है.

इस खुलासे को लेकर सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवा र वालों के खिलाफ जांच की मांग उठाई है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर कैसे सभी कंपनियां धीरे-धीरे पहले लालू और उनके परिवार वालों के लिए बेनामी संपत्ति अर्जित की और बाद में कंपनियां पूरी तरीके से लालू के कब्जे में आ गई.

मोदी ने कहा कि अब तक तो लालू और उनके परिवार वालों को लेकर उन्होंने तीन खुलासे किए हैं. इनसे यह साबित हो गया है कि पटना और दिल्ली में लालू और उनके परिवार के पास तकरीबन 1100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति है.

ऐसे तेजस्वी ने दिल्ली में 115 करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित की
1. मुंबई के व्यापारी अशोक बंथिया ने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी की शुरुआत की. 2007-08 में मुंबई के पांच हीरा व्यापारियों ने इस कंपनी को बिना ब्याज एक-एक करोड़ रुपये यानी पांच करोड़ रुपये लोन दिया.
2. जिन व्यापारियों ने एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को एक करोड़ रुपये लोन दिया, उनमें अलका डायमंड इंडस्ट्रीज, रियल गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, हेमा ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, Lexus इंफोटेक लिमिटेड और यश ज्वेलरी लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं.
3. 2007-08 के बीच ही एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कलोनी एरिया में 800 स्क्वायर फुट की एक जमीन 5 करोड़ रुपये में खरीदी. इस जमीन की कीमत आज 55 करोड़ रुपये है.
4. इस जमीन पर एक 4 मंजिला इमारत बनी है, जो लालू और उनके परिवार वालों की है. इस इमारत की कीमत तकरीबन 60 करोड़ रुपये हैं.
5. खास बात यह है कि डिलाइट मार्केटिंग और AK इंफो सिस्टम की तरह एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपनी कंपनी के सारे शेयर 2011 के बाद लालू और उनके परिवार वालों के नाम पर ट्रांसफर कर दिए.
6. एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 98% शेयर तेजस्वी यादव के नाम पर है और 2% लालू की बेटी चंदा यादव के नाम पर. यानी इस कंपनी पर अब पूरी तरीके से लालू और उनके परिवार वालों का कब्जा है.
7. इस कंपनी में सिर्फ लालू की बेटियां चंदा यादव और रागिनी निदेशक है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement